लंपीग्रसित गायों को तुरंत क्वारंटाइन करवाने स्वामी अखिलेश्वर आनंद ने लिखा कलेक्टरों को पत्र

भोपाल डेस्क : 

मध्यप्रदेश गौसंवर्द्धन बोर्ड की कार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने प्रदेश के सभी जिलों के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर्स, सम्भागों के संयुक्त डायरेक्टर्स तथा जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्द्धन समिति के जिला अध्यक्ष (जो कलेक्टर ही होते हैं) उन्हें पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि-प्रदेश में लम्पी स्कीन डिजीज बीमारी से ग्रसित गोवंश पाया जाता है तो उसे “क्वारंटाईन” करने की व्यवस्था तुरंत करें। आईसोलेशन सेंटर निर्माण कर ऐसे बीमार गोवंश को वहाँ रखें।

मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना अन्तर्गत नवनिर्मित एक खाली गौशाला में उन्हें रखा जाकर, समुचित औषधोपचार कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों के गोपालक, गोभक्तों एवं गोप्रेमियों की सेवा ली जाये। जिले के सभी पशु चिकित्सकों को अलर्ट रखा जाये। साथ ही गोवंश की सेवा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये।

Exit mobile version