सर्वे कार्य पूरी ईमानदारी से होना चाहिए, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ पीड़ित ग्रामों का किया हवाई सर्वेक्षण

अशोकनगर डेस्क :

आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर जिले में बाढ़ प्रभावित ग्रामों का हवाई सर्वेक्षण किया और पीड़ित ग्रामीणों किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी हर संभव संभव मदद की जाएगी केंद्रीय मंत्री ने 4 से 5 गांव का हवाई सर्वेक्षण किया।  हवाई सर्वेक्षण के बाद वह मुंगावली में कृषि उपज मंडी पहुंचे और वहां पर उपस्थित किसान/पीड़ित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए सारी योजनाएं बनाई गई हैं और आप सभी की हर संभव मदद की जाएगी बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद बीमारियां फैल जाती हैं ऐसे में लोग बीमार होने लगते हैं

तो बीमारियों से निपटने के लिए भी जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए जिससे कोई भी परिवार मुसीबत में अपना इलाज करा सकें और कहा कि सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। अशोक नगर जिले में 960 से अधिक परिवार बेतवा नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और उन्हें काफी नुकसान हुआ है सर्वे व मुआवजा राशि की लिस्ट जगह-जगह चस्पा कराई जाए जिससे सभी संतुष्ट हो सके कि वाकई ही सही तरीके से सर्वे कार्य हुआ है और पीड़ित व्यक्ति को मदद मिल सके। 

जहां सड़क, हैंड पंप, बिजली आदि को नुकसान हुआ है ऐसी अधोसंरचना का काम कर जल्दी से इन्हें सही कराया जाए। कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होना चाहिए हमारी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति की मदद की जाए इस अवसर पर हजारों की संख्या में पीड़ित किसान उपस्थित थे

Exit mobile version