सीएम राइज स्कूल जावद में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई विषय पर हुई विचार संगोष्ठी, देश में सबसे पहले हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास – मंत्री सखलेचा

भोपाल डेस्क :

नीमच जिले में भी शनिवार को सभी शिक्षण संस्था  एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में हिंदी में ज्ञान का प्रकाश कार्यक्रम हुआ। जिले के जावद के सीएम राइज स्कूल में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई विषय पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश देश में सबसे पहले हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करवा कर इतिहास रचने जा रहा है। मेडिकल शिक्षा पाठ्यक्रम की पुस्तकें हिंदी में हो जाने से अब विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

मंत्री सखलेचा ने विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान करने की बात कही तथा स्कूल के कम्प्यूटर लैब के लिए अपनी ओर से 10 कम्प्यूटर सेट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री चौहान का मानना है कि मातृ-भाषा में समझ का स्तर काफी बढ़ जाता है। साथ ही मातृ-भाषा में पढ़ाई से छात्रों के आत्म-विश्वास में भी बढ़ोतरी होती है। हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के और भी ज्यादा बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए आकर्षित होंगे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे

Exit mobile version