खरगोन जिले के बिजली हितग्राहियों से 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे बात

भोपाल डेस्क :

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-ऊर्जा@2047 कार्यक्रम 25 जुलाई से पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 30 जुलाई को खरगोन जिले के ग्राम सेल्दा में बिजली हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बिजली के महत्व, संरक्षण और ऊर्जा साक्षरता के बारे में नुक्कड़ नाटक आदि से बिजली उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रमों में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ऊर्जा के महत्व और उपलब्धियों से भी अवगत कराया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री तोमर और मध्यप्रदेश ऊर्जा निगम के अध्यक्ष गिर्राज दण्डोतिया 30 जुलाई को ग्वालियर के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश में बिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

Exit mobile version