महिला को बचाने गई एनडीआरएफ की नाव पलटी महिला को सुरक्षित निकाला

विदिशा डेस्क :

प्रदेश में बरसात अपने पूरे शबाब पर है और नदी नाले उफान मार रहे हैं इसके बावजूद भी लोग अपनी जान की परवाह ना कर नदी पार करते देखे जा सकते है ऐसी ही एक घटना विदिशा जिले में घटी एक भाई अपनी बहन को लेकर जा रहा था ग्राम बर्री घाट पर के पुल पर पानी होने के बावजूद वह से निकल रहे थे तभी पानी का बहाव बढ़ गया और दोनों भाई बहन नदी में बह गए जैसे तैसे भाई तो तैर कर एक किनारे पहुंच गया पर बहन पुल का एक पिलर पकड़े घंटा जिंदगी और मौत से  झूलती सूचना मिलने पर पुलिस जवानों ने रेस्क्यू का कार्य बचाव कार्य प्रारंभ किया लेकिन संसाधन कम होने के कारण कार्य पूरा नहीं हो सका तब होमगार्ड के जवानों ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के लिए सूचना दी तो रेस्क्यू टीम भी महिला को बचाने के लिए पहुंच गई। और 2 घंटे की मशक्कत के बाद जैसे ही महिला के पास रेस्क्यू टीम पहुंची और उसे लाइफ जैकेट पहना कर नाव में बिठाकर कर वापस किनारे लाया जा रहा था तभी अचानक से नाव डूब गई और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सहित महिला भी पानी में बहने लगी,एनडीआरएफ के जवान जैसे तैसे तैरकर किनारे लग गए लेकिन महिला दो-तीन किलोमीटर आगे तक बहती हुई चली गई आगे की ग्रामीण जनों को को भी अलर्ट पर रखा गया था तब ग्रामीणों की सहायता से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया 

Exit mobile version