एमपी टूरिज्म को गोल्डन माइक्स अवार्ड , “खुशियाँ तेरे पीछे चले” को मिला ब्रोंज

एमपी टूरिज्म को प्रतिष्ठित e4m गोल्डन माइक्स अवार्ड

भोपाल डेस्क :

एमपी टूरिज्म को वेलनेस रेडियो कैंपेन के लिए प्रतिष्ठित e4m गोल्डन माइक्स अवार्ड- 2022 मिला है। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारी/करचारियों को बधाई दी। प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन को रेडियो कैंपेन “खुशियाँ तेरे पीछे चले” को क्रिएटिव श्रेणी में ब्रोंज अवार्ड मिला है।

उप संचालक सुश्री दीपिका राय चौधरी ने पर्यटन विभाग की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। अवार्ड का 10वाँ संस्करण ताज होटल, मुंबई में आयोजित किया गया। गोल्डन माइक पुरस्कार एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप द्वारा दिए जाने वाला प्रमुख रेडियो विज्ञापन पुरस्कार हैं। यह क्रिएटिविटी, प्रमोशन, इनोवेशन, ब्रॉडकास्टर, रीजनल लैंग्वेज रेडियो सहित श्रेणियों में दिया जाता है। विभिन्न श्रेणियों में 300 से अधिक प्रविष्टियाँ आई थी।

Exit mobile version