खेल

भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी लिए जीत को किया सेलिब्रेट

खेल डेस्क :

रविवार रात नौवीं बार भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। साढ़े चार घंटे चले इस फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हरा दिया।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसे लम्हे देखने को मिले, जिन्होंने एशिया कप को और मजेदार बना दिया। फाइनल में पाकिस्तान के हारिस रऊफ को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेन क्रैश का इशारा किया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चैयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। फिर बगैर ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन शुरू कर दिया।

इससे पहले 14 सितंबर को हुए पाकिस्तान से मैच के दौरान भारत ने जीत के बाद हैंडशेक से इनकार कर दिया था, फिर अपना ड्रेसिंग रूम भी बंद कर दिया था।

भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया

फाइनल मुकाबले के बाद हुए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया। प्रेजेंटेशन के दौरान साइमन डूल ने कहा, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल से बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपनी पुरस्कार नहीं लेगी। इसलिए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन यहीं समाप्त होता है।

पूरे टूर्नामेंट टीम से बाहर रहने वाले रिंकू सिंह को हार्दिक पंड्या की चोट के कारण फाइनल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। रिंकू की बैटिंग तब आई जब भारत को आखिरी 6 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ की चौथी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से चौका मारकर भारत को खिताब दिला दिया।

4. बुमराह ने रऊफ को बोल्ड करके प्लेन क्रैश का इशारा किया

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और इसके बाद उन्होंने प्लेन क्रैश का इशारा करके विकेट का जश्न मनाया। यह जश्न दरअसल उस पुराने किस्से से जुड़ा था, जब सुपर-4 के मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस की ओर जेट गिराने जैसा इशारा किया था। उस हरकत पर ICC ने उन्हें दोषी माना था और उनकी 30% मैच फीस काट ली थी। फाइनल में बुमराह ने गेंद से जवाब दिया। उनकी खतरनाक यॉर्कर रऊफ के स्टंप उड़ा ले गई और फिर उन्होंने वही इशारा दोहराकर रऊफ को याद दिलाया कि असली “प्लेन गिराने” का काम किसने किया है।

 

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!