दोनों मार्ग (हवाई जहाज के लिए हेलीपेड व सड़क मार्ग वैन) तैयार चीतों का हैं इंतजार

भोपाल डेस्क :

कूनो में चीतों के आगमन को लेकर अब तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कूनाे अभयारण्य में अफ्रीकी चीते सड़क या सीधे हवाई मार्ग से लाए जा सकते हैं। दोनों ही तरह की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसके लिए कूनो अभयारण्य में हेलीपैड तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही सड़क मार्ग से चीतों को लाने के लिए वैन की भी व्यवस्था कर रखी है। 

चीताें के लिए बनाए गए बाड़े में घुसे तेंदुओं काे निकालने के लिए सतपुड़ा से आए हाथियाें पर सवार राेज 3 से 4 घंटे तक सर्चिंग हो रही है। बड़ी घास होने से तेंदुओं को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी है। कूनाे में भारत सरकार के दाे सदस्यीय दल डब्लूआईआई के डीन डॉ. वायवी झाला, एनटीसीए के आईजी अमित मलिक के साथ पीसीसीएफ वन्यप्राणी जेएस चाैहान भी माैजूद रहे।

Exit mobile version