यूरिया वितरण में अनियमितता मामले में एफआईआर दर्ज, आज 9 सितंबर सुबह मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे।

भोपाल डेस्क : 

यूरिया वितरण में अनियमितता मामले में जबलपुर के लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल ने कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी, ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाइजर के द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर के स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह एवं अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं 7 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण कायम करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि आज 9 सितंबर की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर संभाग में यूरिया आवंटन एवं वितरण व्यवस्था में अनियमितता पाये जाने पर अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये थे। यूरिया वितरण में अनियमितता के मामले में शुक्रवार को जबलपुर कृषि विभाग एवं विपणन संघ के अधिकारियों ने ग्राम आरछा बेनीखेड़ा स्थित गायत्री वेयरहाउस एवं खजरी खिरिया स्थित लक्ष्मी वेयर हाउस का निरीक्षण कर कार्यवाही की।

Exit mobile version