नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन, प्रदेश के 8500 व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी

भोपाल डेस्क :

प्रदेश में कार्नियल अंधत्व से ग्रसित लगभग 8500 व्यक्तियों की जिंदगी में रोशनी देने के लिए नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र दान पखवाड़े में लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा। एनएचएम एम.डी. सुश्री प्रियंका दास ने आज एन एच एम सभागार में नेत्रदान पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर उक्त बात कही। राष्ट्रीय 37वाँ नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टिहीन नियंत्रण कार्यक्रम और सेवासदन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। 

कार्यक्रम में नेत्र दान विशेषज्ञ सेवासदन द्वारा नेत्रदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जानकारी दी गई की कार्नियल अंधत्व के प्रकरणों में कार्नियल प्रत्यारोपण कर अंधत्व निवारण किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों  कर्मचारियों द्वारा नेत्रदान संकल्प पत्र भरे गए। नोडल ऑफिसर नेत्र दान पखवाड़ा डॉ.अंशुल उपाध्याय ने बताया कि अगले एक पखवाड़े तक विभिन्न माध्यमों से जनसामान्य को नेत्र दान करने के लिए जागरूक बनाया जाएगा।

Exit mobile version