हज कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव आज, 12 सदस्यों में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल

भोपाल डेस्क :

नवगठित मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष के इलेक्शन मंगलवार को होंगे। 3 घंटे चलने वाली प्रोसेस में कमेटी के अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा। कमेटी में शामिल किए गए 12 सदस्यों में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी को लेकर भी चर्चा है। हालांकि, उनका कहना है कि वे दावेदारी नहीं करेंगे। ऐसे में किसी अन्य सदस्य को अध्यक्ष की कुर्सी मिल सकती है। 

मसूद भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। उनके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छतरपुर, भिंड, कटनी, श्योपुर, सिंगरौली और सीहोर से भी एक-एक सदस्य बनाए गए।

मसूद की प्रमुख दावेदारी, लेकिन खुद नहीं चाहते
12 सदस्यों की कमेटी में मसूद एकमात्र विधायक हैं और कांग्रेस का प्रमुख चेहरा है। ऐसे में उनकी प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है। हालांकि, विधायक चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

हज हाउस में मीटिंग के दौरान ही चुनाव
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप संचालक डॉ. नीलेश देसाई को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। मीटिंग और चुनावी प्रक्रिया हज हाउस ग्राम सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में होगी।

ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम

कमेटी में ये सदस्य बनाए गए
सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति की है। इनमें भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।

Exit mobile version