विदिशा

करेंट ने ली एक युवक की जान: कब रुकेगा मौतों का तांडव

आनंदपुर डेस्क :

बीती शुक्रवार को एक 29 वर्षीय युवक की बिजली के तारों के संपर्क में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आनंदपुर निवासी जितेंद्र जाटव। ग्राम लालाटोरा निवासी अंधेरसिंह जादौन के आनंदपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान की छत में सरिया बांधते समय करीब से निकली 33 केवी लाइन की संपर्क में जाने से उसकी मृत्यु हो गई।।

एक ही मोहल्ले से सातवीं मौत

इंदिरा कॉलोनी निवासी सुनील जाटव ने बताया कि हमारे मोहल्ला में आठवी असामयिक मौत है। इससे पूर्व भी इस कॉलोनी से सात युवक विभिन्न घटनाओं में दुनिया छोड़ चुके हैं। आज फिर इस घटना ने हमारी स्मृति ताजा कर दी। जिसे लेकर संपूर्ण कस्बा में अनेक प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। कोई इसे बुरी आत्मा का साया तो कोई महज एक संयोग मान रहा है। विदित हो बीते वर्षों इस मोहल्ले में से हुई 08 मौतों में से 03 युवाओं क्रमशः लखन जाटव, शुभम कुशवाह और जितेंद्र जाटव की मृत्यु 100 मीटर के दायरे में होने से मोहल्ला एवं ग्रामवासी हतप्रद है।

03 एक्सीडेंट, 02फांसी और 01 की करेंट से मौत

वार्ड के पंच पहलवान भगतजी एवं महेश चौरसिया ने बताया कि विगत दो तीन वर्षों से मोहल्ला में मौतों ने तांडव मचाया हुआ है। अभी तक 08 युवक इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। सर्वप्रथम लखन जाटव उम्र 32 वर्ष सड़क दुर्घटना में खत्म हुआ। इसके पश्चात पवन अहिरवार उम्र 23 वर्ष ग्राम ऊरझनयाई में फांसी पर लटका मिला। तदपश्चात 22 वर्षीय संजीव पुत्र करण सिंह अहिरवार की आरोन के पास वाहन दुर्घटना में मृत्यु हुई। फिर सुगन जो मृतक लखन का ही छोटा भाई था। वह कस्बा के शिव मंदिर के पास खिन्नी के पेड़ से फंदे पर झूलता हुआ मिला। इसी क्रम में हाल में बरसात में रामसिंह का नाती शौचालय के गड्ढा में मृत अवस्था में मिला। इसके बाद बीते माह शुभम् कुशवाह की सड़क दुर्घटना में मौत हुई तथा और शुभम की मौत के करीब एक माह बाद ही जितेंद्र की मृत्यु हो गई। खैर, विषय जो भी हो, इन सभी युवकों की मौत से संपूर्ण ग्राम में शोक की लहर है।

Related Articles

error: Content is protected !!