मध्यप्रदेशविदिशा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी विकास की सौगात: कुरवाई को 258 करोड़ के कार्य, हिनौता बांध परियोजना का लोकार्पण

कुरवाई (विदिशा) :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता का जीवन बेहतर बनाने के लिए सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है। किसी प्रकार की कमी विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी। वे विदिशा जिले के कुरवाई में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले को 258 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने 92 करोड़ 70 लाख रुपए के 46 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 165 करोड़ रुपए की लागत वाले 34 कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 7 करोड़ 36 लाख रुपए की हिनौता बांध परियोजना का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। भावांतर योजना लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत सोयाबीन की बिक्री पर किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ मिलेगा और अंतर की राशि 15 दिन में खातों में पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने खराब हुई फसलों का सर्वे कर राहत और बीमा राशि दिलाने का भरोसा भी दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के बाद भाई दूज पर लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूटी, छात्रावास, सीएम राइज स्कूल और सांदीपनि विद्यालय जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। किसी घायल की जान बचाने पर सरकार 25 हजार रुपए की सहायता राशि देगी और जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रमुख घोषणाएं

  • कुरवाई नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए
  • पठारी में महाविद्यालय की स्थापना।
  • कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बिस्तरों में उन्नयन।
  • बीना रिफाइनरी उत्पादों के लिए औद्योगिक क्षेत्र का विकास।
  • कुरवाई, लटेरी और नटेरन में 50-50 बिस्तरों के नए छात्रावास
  • कुरवाई और विदिशा में 10 करोड़ की लागत से जनपद पंचायत भवन
  • सिरोंज व अन्य स्थानों पर 6 करोड़ की लागत से हाई स्कूल भवन
  • लटेरी व ग्यारसपुर में 87 करोड़ से सांदीपनि स्कूल व क्रिटिकल केयर अस्पताल
  • कुरवाई में बेतवा नदी पर घाट और सौंदर्यीकरण
  • उदयपुर गणेश मंदिर से कुल्हार तक सड़क निर्माण
  • उदयपुर में नीलकंठेश्वर कॉरिडोर का विकास।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन सिंह पटेल, सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायकगण हरि सिंह सप्रे, सूर्यप्रकाश मीणा, हरि सिंह रघुवंशी, उमाकांत शर्मा, मुकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

 

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!