नवीन पात्रता पर्ची हेतु निर्धारित श्रेणियां

विदिशा डेस्क :

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नवीन पात्रता पर्चीयों कि पात्रता निर्धारण श्रेणियां जारी की गई है।
दस्तावेज-
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि पात्रता श्रेणियों के लिए जो दस्तावेज मान्य होंगे उनमें समस्त बी.पी.एल कार्डधारक , समस्त ऐसे व्यक्ति जो मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक है उन पर आश्रित परिवार के सदस्य ,ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ऐसे व्यक्ति जो मुख्य मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन हिर मजदूर के रूप में पंजीकृत है एवं उन पर आश्रित परिवार के सदस्य शहरी क्षेत्रों में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना एवं हाथठेला चालक कल्याण योजना में शामिल किए गए हैं। पंजीकृत व्यक्ति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत साईकिल रिक्शा हाथठेला चालक एवं उन पर आश्रित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही एवं उन पर आश्रित परिवार के सदस्य अनाथ आश्रम, निराश्रित एवं विकलांग ,छात्रावासों में निवासरत बच्चे तथा वृद्धाश्रमों में निःशुल्क निवासरत तथा शहरी घेरलू कामकाजी कर्मी ,पंजीकृत फेरीवाले (स्ट्रीट वेर), वनाधिकार पट्टाधारी, रेलवे में पंजीकृत कुली,मंडियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी,बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक शामिल हैं।
इसके अलावा श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 के अधीन परिचय पत्र धारी बीडी श्रमिक,समस्त भूमिहीन कोटवार,कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी, नगरीय निकायों में पंजीकृत केशशिल्पी तथा ग्रामीण क्षेत्र में के शिल्पी,दिव्यागंजन (40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता संबंधी यूडीआईडी कार्ड धारक) एचआईटी (एड्स) संक्रमित व्यक्ति जो स्वैर से इस योजना का लाभ लेना चाहते हो)
मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार ,मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार,प्रदेश में मत्स्य पालन करने वाले (आ) सहकारी समिलियों के अंतर्गत पंजीकल परिवार, सदस्य ,प्रदेश के पंजीकृत व्यावसायिक वाहन पालक-परिचालक, निमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द में सम्मिलित जातियाँ ,कुष्ठरोग पीडित व्यक्ति, टॉईस उभयलिंगी व्यक्ति,मुख्यमंत्री कोटि-19 बाल कल्याण योजना में सम्मिलित परिवार, एवं अन्य वंचित वे घर बेसहारा विलोम निराश्रित, भिक्षावृत्ति करने वाले लाचार पन्नी बिनने वाले परिवार भी सम्मिलित किए गए हैं।

Exit mobile version