माध्यमिक शिक्षा मंडल: करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे, मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है 10वीं-12वीं की परीक्षा

भोपाल डेस्क :

एमपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा फरवरी के बजाय मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की साधारण समिति की बैठक में इसकी चर्चा हो चुकी है। समिति की मीटिंग मिनट्स में भी इसका जिक्र है। इन दोनों कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम फरवरी में ही लिए जाने पर भी बातचीत की गई।

बोर्ड ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में टाइम स्लॉट जारी करते हुए 13 फरवरी से परीक्षा कराने को कहा था। परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म सामान्य शुल्क ₹900 रुपए के साथ भरे जाने की डेडलाइन 12 अक्टूबर तय की गई थी। लेट फीस ₹100 के साथ फॉर्म 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंजूर किया जाना भी तय किया गया था। इसमें अब कोई फेरबदल नहीं किया गया है। मंडल की इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा में इस बार भी करीब 20 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

Exit mobile version