विदिशा

रेबीज संक्रमित बछड़े को दफनाकर जन चेतना मंच ने दिखाई संवेदनशीलता: प्रशासन रहा नदारद

आनंदपुर डेस्क:

विदिशा जिले के आनंदपुर कस्बे में बीते दो दिनों से रेबीज से संक्रमित होकर गलियों में भटक रहे गाय के बछड़े की रविवार सुबह मौत हो गई। मौत के बाद भी करीब सात घंटे तक उसका शव बस्ती में पड़ा रहा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए लोग चिंतित थे, मगर किसी भी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी या ग्रामीण ने इस दिशा में गंभीर पहल नहीं की।

स्थिति बिगड़ती देख सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ता आगे आए और पिकअप वाहन की मदद से मृत बछड़े को कस्बे से बाहर ले जाकर गड्ढा खोदकर सुरक्षित तरीके से दफनाया। संगठन की इस त्वरित कार्रवाई से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह बछड़ा पिछले दो दिनों से कस्बे की गलियों में भटक रहा था और कई बार पशुओं एवं राहगीरों को परेशान भी कर चुका था। रविवार सुबह लगभग 10 बजे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद भी दोपहर तक उसका शव जस का तस बस्ती में पड़ा रहा। इस दौरान संक्रमण फैलने का भय और असुविधा का माहौल बना रहा।

जन चेतना मंच ने इस संबंध में सूचना विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स पर साझा कर प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी की। बावजूद इसके किसी भी अधिकारी या स्थानीय प्रतिनिधि ने इस पर संज्ञान नहीं लिया। अंततः संगठन ने स्वयं आगे आकर बछड़े का दफन किया और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की।

संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि मृत संक्रमित पशुओं के खुले में पड़े रहने से न केवल संक्रमण का खतरा बढ़ता है, बल्कि आमजन को असुविधा का भी सामना करना पड़ता है।

जन चेतना मंच की इस पहल ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब जिम्मेदार संस्थाएं और जनप्रतिनिधि नदारद रहते हैं, तब सामाजिक संगठन आगे आकर समाज की वास्तविक सेवा करते हैं।

 

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!