विदिशा

आम लोग डाकघर की सुविधाएं अब रात्रि 8 बजे तक मिलेंगी

विदिशा डेस्क :

विदिशा और रायसेन जिले के प्रधान डाकघरों में अब नागरिकों को रात 8 बजे तक डाक सुविधाएं मिलेंगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर  टीएस भील ने बताया कि परिमंडल कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार डाक संभाग के विदिशा एवं रायसेन के प्रधान डाकघरों में वित्तीय लेनदेन का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, शनिवार को वित्तीय लेनदेन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार सभी प्रकार की डाक बुकिंग का समय सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।

अधीक्षक डाकघर भील ने बताया कि डाकघर के लेनदेन एवं बुकिंग का समय बढाए जाने से आमजन को डाकघर की सुविधाओं का लाभ उठाने में
अधिक समय व्यतीत नही करना पड़ेगा, साथ ही बुकिंग का समय रात्रि 8 बजे तक होने से विदिशा एवं
रायसेन के कर्मचारी वर्ग, व्यवसायी एवं आमजन को डाक बुकिंग जैसे रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि भी अपने गंतव्य तक पहुंचाने में सुविधा के साथ समय की भी बचत होगी। डाकघर अधीक्षक भील ने विदिशा एवं रायसेन की जनता से डाकघर लोक कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की है।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!