पिंड भरकर महिलाएं पहुंची बिरला मंदिर, भगवान हनुमान जी को किया ध्वज अर्पित

आनंदपुर डेस्क :

सावन के पवित्र महीने में भक्तगण भगवान भोलेनाथ की भक्ति में तरह-तरह से मगन होकर अपने अपने तरीके से रिझाने का प्रयास कर रहे हैं कोई कावड़ यात्रा लाकर जलाभिषेक कर रहा है तो कोई ढोलक मजीरा के साथ भोलेनाथ के दर्शन के लिए दूरदराज रिश्ते मंदिरों में पहुंच रहे हैं तो कोई सावन के सोमवार व्रत कर भगवान को दिल पथरी अर्पित कर रहे हैं तो कोई साइकिल से यात्राएं कर रहा है इसी कड़ी में निज ग्राम आनंदपुर इंदिरा आवास कॉलोनी की महिलाएं और बच्चे शनिवार सुबह 4:00 बजे से पिंड करते हुए 3 किलोमीटर दूर बिरला मंदिर पहुंची।

जहां पर भगवान हनुमान जी को ध्वजा और नारियल अर्पित कर परिवार, ग्राम और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामनाएं के हैं विंडो मारते हुए महिलाएं जय श्री राम बोल बम के नारे लगाते हुए जा रही थी जिनका जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, आनंदपुर में प्रति वर्ष कम से कम सैकड़ों लोग ग्रामीण जन प्रिंट भरते हुए बिरला मंदिर भगवान हनुमान जी के दर्शन के लिए जाते हैं और भगवान के सम्मुख अपनी मनोकामना पूरी करने की इच्छा जाहिर कर ध्वजा और प्रसाद अर्पित करते हैं

Exit mobile version