भेंट मुलाकात : ग्राम मुक्ता में नवीन हाई स्कूल खोला जाएगा, ग्राम पंचायत सारसडोल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को नवीन हाई स्कूल में उन्नयन, ग्राम जमगहन व सुलौनी में शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा

रायपुर डेस्क :

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमेशा अपनी अलग ही अंदाज में नजर आते हैं पिछले 6 महीने से लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता के बीच पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देख रहे हैं। जो भी समस्या है उसका तत्काल निराकरण ही करा रहे हैं इसी क्रम में विधानसभा चंद्रपुर के ग्राम मुक्ता पहुंचे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनों की मांग पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं

1. ग्राम मुक्ता के गौठान में समतलीकरण एवं मुरूमीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति।

2. ग्राम पंचायत मुक्ता से जनपद पंचायत मालखरौदा के आगे सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति।

3. ग्राम मुक्ता में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, लागत 7 लाख रुपए 

4. ग्राम जमगहन के खनती तालाब में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की घोषणा ।

5. ग्राम मुक्ता के मुक्तिधाम में अहाता और शेड  निर्माण कार्य की घोषणा ।

6. ग्राम मुक्ता के मुड़ातालाब में तटबंध (दीवाल) निर्माण कार्य ।

7. ग्राम पंचायत मालखरोदा में मुख्यमार्ग कलमी, नहरपार से चिखली, छोटेकोट, सिघरा होते हुए बेल्हाडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा 

8. ग्राम पंचायत सिघरा में महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए एन.आर.एल. एम डोम निर्माण कार्य की घोषणा ।

9. ग्राम पंचायत सारसडोल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को नवीन हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा ।

10. ग्राम जमगहन व सुलौनी में शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा ।

11. ग्राम मुक्ता में नवीन हाई स्कूल की घोषणा ।

12. नगर पंचायत अडभार में मां अष्टभुजी देवी की नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा ।

13. मालखरौदा में युवा प्रशिक्षण केंद्र में अहाता निर्माण की घोषणा ।

14. खर्री गांव में पुल निर्माण की घोषणा ।

Exit mobile version