शासकीय उचितमूल्य की दुकानों के डीलरों की मनमानी से ग्रामीण परेशान, नहीं मिलता पूरा राशन

आनंदपुर डेस्क :

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कर्मचारी किस तरह निरंकुश होकर मनमानी कर रहे हैं इसका उदाहरण लटेरी तहसील की ग्रामीणों क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का संचालन करने वाले डीलरों के रूप में देखने को मिल रही है वही इनकी मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और जनता के हक पर डाका डालने वाले इन डीलरों का सहयोग कर रहे हैं ताजा मामला लटेरी की लगभग आधा दर्जन से अधिक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से जुड़ा है जहां पर लोगों के द्वारा राशन समय पर ना मिलने एवं कम मिलने और कहीं-कहीं नहीं मिलने की शिकायत कई महीनों से ग्रामीण करते आ रहे थे लेकिन शिकायत पर सुनवाई सीएम जन सेवा अभियान के दौरान मिली शिकायतों में तहसील लटेरी के इन ग्रामों जिसमें ,उनारसी ,काछीखेड़ा डोंडखेड़ा ,मुंडेला, मुसकरा, जावती, सावनखेड़ी मूड़रारतनशी के ग्रामों के लोगों ने यहां के सेल्स मेनो द्वारा राजनीतिक संरक्षण और अपनी दबंगई एवं मनमानी की शिकायत की है वहीं उक्त मामले में लटेरी जेएसओ अंजना इक्का द्वारा जांच प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय में सौंप दिया है अब देखना यह है गरीब जनता का हक मारने वाले इन सेल्समैन पर कब तक और क्या कार्यवाही की जाती है

इनका कहना है।
मैंने जांच करी है दुकानों की अभी पांच प्रकरण एसडीएम कार्यालय में लंबित हैं दो और प्रकरण प्राप्त करके कल या परसों में प्रस्तुत कर दूंगी सर के पास जो भी उसमें कार्रवाई होगी वो एसडीएम सर का निर्णय रहेगा की उनको f.i.r. करनी है या जो भी है
उनारसी, काछीखेड़ा,डोडखेडा़,मुसकरा,
मूड़रारतनशी की जांच हो गई है और वाकी की जांच चल रही है अंजना इक्का जेएसओ लटेरी

Exit mobile version