राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन हेतु दिया प्रशिक्षण

विदिशा डेस्क :

ग्यारसपुर विकासखंड के चार सेक्टर ग्यारसपुर, गुलाबगंज, हैदरगढ़ और नौलास में आज शनिवार को प्रशिक्षण का आयोजन ग्यारसपुर बीएमओ डॉ कल्बे अब्बास जैदी के निर्देशन में किया गया।
प्रशिक्षण में स्कूली शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू एवं सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित हुए। उक्त प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं पल्स पोलियो अभियान के संबंध में दिया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 13 सितंबर 2022 को 1 साल से 19 साल तक के समस्त बच्चों को स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में एल्बेंडाजोल की कृमि नाशक दवा खिलाई जावेगी। जो बच्चे वंचित रह जाएंगे

उन्हें 16 सितंबर 2022 मापअप दिवस को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जावेगी। साथ ही पल्स पोलियो अभियान जो कि 18 से 20 सितंबर तक आयोजित किया जावेगा। जिसमें विकासखंड के समस्त जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जावेगी। इस संबंध में ग्राम स्तर से ब्लॉक स्तर के समस्त प्रोटोकाल बूथ का शुभारंभ दवा वितरण आईईसी, दीवार लेखन दवा वितरण एवं सावधानियां एईएफआई मैनेजमेंट रिपोर्टिंग आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सेक्टर गुलाबगंज में बीएस दांगी बीईई, नो लॉस में सुनील रघुवंशी, बीपीएम ग्यारसपुर में गणेशराम विश्वकर्मा एवं हैदरगढ़ में बृजेश शर्मा एवं मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।

Exit mobile version