पिछले बर्ष की तुलना में इस बार दसवीं में 29% कम तो 12वीं में 16% बेहतर परीक्षा परिणाम

आनंदपुर डेस्क :

एमपी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें आनंदपुर के पीएम श्री स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष निराशाजनक रहा है वहीं 12वीं में परिणाम संतोषजनक रहा।


स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं में पिछले वर्ष 92% परीक्षा परिणाम रहा था जो कि इस वर्ष 29% गिरकर 63% पर आ गया साथ ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बेहतर रहा है पिछले वर्ष यहां 12वीं का परीक्षा परिणाम 56% था तो इस बार बढ़कर 72% पहुंच गया है।

शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है विद्यालय।

विद्यालय में साइंस,अर्थशास्त्र, हिंदी और केमिस्ट्री के विशेषज्ञ शिक्षक भी नहीं है इसके बावजूद कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है वहीं दसवीं में इसका परिणाम भुगतने को मिला पीएम श्री स्कूल आनंदपुर की कक्षा 10 की छात्रा प्रियल ठाकरे ने 500 में से 439 नंबर लाकर विद्यालय में टॉप किया है वही कक्षा 12 में प्रशांत जादौन ने 421 नंबर लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
परीक्षा परिणाम से उत्साहित कक्षा दसवीं की परीक्षार्थी प्रियम ठाकरे ने बताया कि वह आगे पढ़कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है।

Exit mobile version