पर्यटकों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत, विश्व पर्यटन दिवस पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर दिखी राजस्थानी संस्कृति

चित्तौड़गढ़/जयपुर डेस्क :

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटन विभाग और गाइड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों का माल्यार्पण कर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं तमिलनाडु से बड़ी संख्या में आए पर्यटकों के स्वागत में स्थानीय लक्ष्मी नारायण रावल एवं दल की ओर से भवई एवं राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। विक्रम एवं दल के बहुरूपिया कलाकारों द्वारा विभिन्न वेश में पर्यटकों का मनोरंजन किया गया।


पर्यटन की नई पहचान

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संस्थान द्वारा कोविड पश्चात बदली हुई परिस्थितियों में पर्यटन को कैसे नए रूप में बढ़ावा दिया जाए, इस विषय को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष पर्यटन दिवस की थीम “रिथिंकिंग टूरिज्म“ रखी गई है।  इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, भारत सिंह, हितेश टेलर, त्रिलोक सालवी व अन्य वरिष्ठ गाइड एवं पर्यटक सहायता बल के यशवंत सिंह हाड़ा व सत्यनारायण उपस्थित रहे।

Exit mobile version