तहसील को जिला बनवाने के लिए युवक निकाल रहा है 430 किमोमीटर की पैदल तिरंगा यात्रा

आनंदपुर डेस्क :

एक युवा नौजवान अपनी तहसील को जिला बनाने बनवाने के लिए 430 किलोमीटर की यात्रा पैदल तिरंगा यात्रा निकाल रहा है आज सातवें दिन आनंदपुर में सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने उसका स्वागत किया। पैदल यात्री अंकुर सिंह जादौन ने बताया कि वर्ष 2013 में सबलगढ़ जिला मुरैना जिला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा के दौरान सबलगढ़ तहसील को जिला बनाने की बात कही थी की 2013 में सरकार बनने के बाद सबलगढ़ तहसील को जिला बनाया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी सबलगढ़ तहसील को जिला नहीं बनाया गया। यह कहीं ना कहीं हमारे क्षेत्र की जनता के साथ छलावा है मेरा भी संकल्प है की सबलगढ़ को तहसील से जिला बनाया जाए इसके लिए मैं 430 किलोमीटर की हाथ में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना मांग पत्र दूंगा और उनकी बात को याद दिलाऊंगा। यदि मुझे सीएम से नहीं मिलने दिया गया तो मैं वहीं पर धरना पर बैठ जाऊंगा यह मेरा संकल्प है कि सबलगढ़ को जिला बनाया जाए।

Exit mobile version