अस्पताल परिसर में भरा का कांदई नदी का पानी जनजीवन अस्त व्यस्त

आनंदपुर डेस्क :

सद्गुरु नगर के पास स्थित कांदई नदी इस समय अपने पूरे रौद्र रूप में नजर आ रही है सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अस्पताल परिसर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है इस नदी ने अपने आसपास के 300 मीटर के दायरे को पूरी तरह से घेर लिया है और यहां के रहवासियों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है वही अस्पताल परिसर में 4- 4,5- 5 फीट पानी बह रहा है और यह के कर्मचारियों का से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है अस्पताल परिसर का तल घर तो पूरी तरह से रात में ही पानी से पैक हो गया था अस्पताल परिसर में पानी भर जाने के कारण काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है

https://newsupdate24x7.in/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220822-WA0051.mp4

वास्तविक नुकसान का पता तो पानी बंद होने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। ग्राम लालाटोरा के पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि बिल्कुल घर के दरवाजे के सामने से ही पानी बह रहा है घर से निकल पाना संभव नहीं है और सभी से निवेदन कर रहे हैं कि कोई भी बहते हुए पानी में ना निकले क्योंकि नदी का प्रचंड रूप 2012 में देखा था कि अब देखने को मिला है इस मार्ग से गुना के लिए चलने वाली यात्री बसें रविवार दोपहर से ही बंद है क्योंकि यह नदी पर बने जो इसी बर्ष पुल बना था उससे 5 फीट ऊपर बह रही है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों की दूसरी मंजिलों और ऊंची जगह पर जाकर बैठे हुए हैं सुबह से ही कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।

Exit mobile version