पिस्ताबाई के जीवन में आया बदलाव किराना और डेयरी का संचालन कर वार्षिक आय में हुई बढ़ोत्तरी

विदिशा डेस्क:

मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। ग्राम की महिलाएं शासन की योजना से लाभान्वित होकर समूह का गठन कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी समूह से जुड़कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। ऐसी ही एक कहानी सिरोंज विकासखंड की ग्राम पंचायत खोंदुपुर के ग्राम महुआखेड़ा बिल्लोची की श्रीमती पिस्ता बाई की है।

श्रीमती पिस्ता बाई ने मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर जय गुरुदेव समूह का गठन कर किराना दुकान एवं डेयरी का संचालन शुरू किया। शासन की योजना से मिली मदद से आज उनकी वार्षिक आय 2 लाख 61 हजार से भी अधिक पहुंच गई है। किराना दुकान और डेयरी का संचालन कर पिस्ता बाई काफी प्रसन्न हैं और वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपने व्यवसाय को और अग्रसर करने का प्रयास कर रही हैं। पिस्ता बाई ने बताया कि मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने के पहले वह एक सामान्य महिला की तरह जीवन व्यतीत कर रही थीं। आजीविका मिशन से जुड़कर उनके जीवन में काफी बदलाव आया है और आज उन्होंने ग्राम के ही 12 से 15 स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें गतिविधि से भी जोड़ा है। योजना से लाभान्वित हितग्राही श्रीमती पिस्ताबाई ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version