शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता और पथ पदर्शक : विधानसभा अध्यक्ष

जयपुर डेस्क :

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता है वे उन्हें अच्छी शिक्षा देकर जीवन में आगे बढा सकते है और वे समाज में अपनी भूमिका निभा कर देश प्रदेश का भविष्य उज्जवल करने में अपना सहयोग दे सकते है।

डॉ. जोशी बुधवार को राजसमंद जिले के खमनोर के मोलेला में खेडी माता मन्दिर में आयोजित प्रधानाध्यापक के वाकपीठ कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर शिक्षको की भूमिका और बच्चो के भविष्य निर्माण समाज की शिक्षक से अपेक्षा और उनके बारे में चल रहे कन्सेपट पर और सरकारी और निजी स्कूलों में अन्तर के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ आधुनिक समय में शिक्षा में आये तौर तरीको के बदलाव पर उन्होंने बात की ।

इस अवसर पर समारोह में समारोह को खमनोर प्रधान, समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया और अतिथियो का स्वागत किया गया। इसके साथ ही शिक्षको आदि का सम्मान भी आये हुये अतिथियों ने किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version