लटेरी सिरोंज चौराहे पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाएं

राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन!

लटेरी डेस्क :

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर लटेरी सिरोंज चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने सौपा ज्ञापन।

सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा सिरोंज चौराहे पर सभी समाज जन एकत्रित हुये, इसके बाद नगर के मुख्य मार्गो से बाबा साहब के नारे लगाते हुए तहसील परिसर में एसडीएस के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन!
सोसल एक्टिविस्ट एड. सुनील कुमार आदिवासी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा नगर लटेरी में स्थापित होनी चाहिये, क्योंकि अंबेडकर जी देश के संविधान निर्माता है एवं भारत रत्न के साथ मध्यप्रदेश से भी संबंध रखते है। बाबासाहेब आंबेडकर ने बगैर किसी जाति भेद के सभी को बराबरी के अधिकार दिए हैं उनकी प्रतिमा स्थानीय लटेरी में किसी भी स्थान पर नहीं है हमने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि लटेरी सिरोंज चौराहे पर बाबा साहेब डॉक्टर डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक भव्य प्रतिमा लगाई जाए। इस प्रतिमा के लग जाने से छात्र-छात्राएं सहित आमजन देखकर प्रेरणा ले सकेगा।

वर्तमान में संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले शासन- प्रशासन की अनदेखी के चलते अभी तक नगर लटेरी में अम्बेडकर जी की कोई भी प्रतिमा स्थापित नही है, न ही प्रतिमा स्थापित करने की मंशा।
आज शासन प्रशासन को एहसास कराने की आवश्यकता है कि नगर लटेरी क्षेत्र में बाबा साहेब अंबेडकर जी के अनुयायी एवं उनकी विचारधारा के लोग अभी जिंदा है। यदि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाई गई तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में समाज जन शामिल हुये।

Exit mobile version