राज्य स्तरीय क्रेता-विक्रेता मीट 7 अक्टूबर को, महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को किया जाएगा प्रमोट

जयपुर डेस्क :

राजस्थान की महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और उनका प्रमोशन करने के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की ओर से 7 अक्टूबर, शुक्रवार को स्थानीय होटल में ‘‘क्रेता-विक्रेता’’ बैठक का आयोजन किया जाएगा। इन कारीगरों के उत्पाद राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करेंगे। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा, शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं राज्य निदेशक राजीविका मिशन, श्रीमती मंजू राजपाल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राजीविका मिशन डॉ हरदीप सिंह चौपडा भी उपस्थित रहेंगे। 

प्रातः 9 बजे से शाम 5 तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय बैठक में राजस्थान एवं अन्य राज्यों के खरीददार भाग लेंगे। ‘‘क्रेता-विक्रेता’’ बैठक में स्वयं सहायता समूह अपने ब्लू पॉटरी, हैंडमेड बैग और वॉल पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, टेबल रनर, ज्वैलरी, पेपर प्रोडक्ट, जूट उत्पाद, लैपटॉप बैग और पर्स, अचार और पापड़, कोटा डोरिया, मीनाकारी, लाख की चूडियाँ, हर्बल हैंडमेड साबुन, सजावटी थाली, अगरबत्ती, अप्लीक साड़ी, शहद, मोजरी, अजरख टेक्सटाइल्स और लेदर बैग आदि का प्रदर्शन करेंगे। राजीविका से प्रदेश की करीब 32 लाख ग्रामीण महिलाएं जुडी हुई हैं। राजीविका का लक्ष्य इन महिलाओं को कौशल, उद्यमिता प्रशिक्षण, ऋण सुविधाएं और बाजार सम्पर्क प्रदान कर उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना है।

Exit mobile version