क्षेत्र में 3 दिन से लगातार बरस रहे पानी से नदी नाले उफान पर , पानी के तेज बहाव के बीच नहाते दिखें ग्रामीण बच्चें

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर सहित संपूर्ण क्षेत्र में बीते 3 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे कई गांव का आनंदपुर से संपर्क टूट गया है शाहपुर पर कांदई नदी पर बनी पुलिया पर इतना तेज पानी बह रहा है कि सुबह से शाम यातायात शुरू नहीं हो सका और तो और इस पुलिया पर कई ग्रामीण बच्चें पानी के तेज बहाव में नहाते हुए भी नजर आए ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ग्रामीण जनों ने बताया कि पानी का बहाव तेज है और ग्राम के कुछ लड़के मनाही करने के बावजूद नदी में नहा रहे हैं

लेकिन यहां कोई भी पुलिसकर्मी अभी तक नहीं पहुंचा जबकि नदी नाले उफान पर है और जिले में भी रेड अलर्ट घोषित किया गया है ऐसे में कम से कम नदी चढ़ने के दौरान 1 पुलिसकर्मी का यहां होना जरूरी है क्योंकि पुलिस वालों से ही ग्रामीण व्यक्ति डरते हैं शाहपुर की पुलिया पर शाम 4:00 बजे तक 4 फीट ऊपर पानी बह रहा था दोनों तरफ का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है

Exit mobile version