प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पहुँचे,ज्वानिंग के बाद से आज तक नही पहुँची डॉक्टर, बीएमओ बोले स्टाप होने पर व्यवस्था करूँगा

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर पदस्थ होने के एक महा बाद भी अभी तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं जिसके चलते यहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां पर फिलहाल में लैब टेक्नीशियन और एक ए एनएम ही हॉस्पिटल में उपस्थित मिलते हैं अन्य कोई भी स्टाफ नहीं है जिसके चलते मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है आज मंगलवार को ग्राम के उपसरपंच हरीवल्लभ शर्मा हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे तो व्यवस्थाएं और स्टाफ नहीं होने के चलते भारी दुखी हुए कि इतने बड़े ग्राम में एक एमबीबीएस डॉक्टर भी नहीं है।
उपसरपंच हरिवल्लभ शर्मा ने बताया कि आज मैं 12 बजे के करीब में प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर गया, मौके पर एक एचएलवी,और लैब टेक्निशियन थे,प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर राधिका सारदा के बारे में पता चला की वह करीब 1 माह से पहले ज्वांइन करने आईं थी इसके बाद उपस्थित नही हुई,जबकि मरीज आते हैं पर डॉक्टर न होने से वापस चले जाते हैं,मौके पर प्रतिवेदन एसडीएम,और पंचनामा बनाया।

बीएमओ लटेरी धनेश मिश्रा ने कहा की आनंदपुर हॉस्पिटल के अंदर वार्ड बॉय, ड्रेसर सहित अनेक स्टाफ की कमी है और जो डॉक्टर्स ब्लॉक में है वह बांडेड है और उनका भी बॉन्ड कुछ ही समय में समाप्त होने वाला है जैसा ही स्टाफ और डॉक्टर आएंगे मैं मैनेज कर दूंगा।

सीएमएचओ विदिशा संजय खरे ने कहा की में पता करता हूँ,और आनन्दपुर प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नही है तो भेजेंगे।

Exit mobile version