आनंदपुर की बस्तियों में भरा बारिश का पानी कई कच्चे घर धराशाई

आनंदपुर डेस्क :

3 दिन से हो रही भारी बारिश से सामान्य व्यक्ति का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है आनंदपुर में जो बस्तियां निचले इलाकों में है वहां उन बस्तियों में रह वासियों के घरों में दो दो तीन तीन फीट तक पानी भर गया है जिसके चलते उनका बैठ पाना भी मुश्किल हो रहा है सुबह से ही घरों से पानी उलीच रहे हैं ना तो उनके घरों में खाना बनाने की जगह सुरक्षित बची और ना ही बैठने की और तो और इस भारी बारिश के चलते 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण जनों के कच्चे घर भरभरा कर धराशाई हो गए।

अब ऐसे में उन लोगों के पास रात बिताने के लिए सुरक्षित स्थान भी नहीं मिल पा रहा इसी बीच ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित उपसरपंच हरीवल्लभ शर्मा ने अपने बेटे राधा बल्लभ शर्मा को ग्राम की बस्तियों में देखने के लिए पहुंचाया और कहा कि कोई भी व्यक्ति ग्राम में भूखा नहीं सोना चाहिए और उन्होंने गांव में बारिश में घूम कर जो परिवार परेशान हैं उनसे कहा कि आप चिंता ना करें हम आपके साथ हैं खाना मत बनाना ग्राम पंचायत की तरफ से आपके लिए खाना की व्यवस्था कराई जा रही है और कोई भी परेशानी हो तो आप निसंकोच होकर फोन लगा दे हम तुरंत आपकी मदद के लिए आ जाएंगे इंदिरा कॉलोनी में पंच पति पहलवान सिंह अहिरवार ने पूरे मोहल्ले का जायजा लिया और घर घर जाकर व्यक्तियों की परेशानियां देखी और कहा कि मेरे लायक जो भी मदद होगी मैं आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हूं

Exit mobile version