संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर आनंदपुर में धूमधाम से निकाला विशाल चल समारोह, आकर्षण का केंद्र रही स्वर्ण बग्गी

आनंदपुर डेस्क :

अहिरवार समाज संघ और भीम आर्मी एकता मिशन भारत के तत्वधान में आज ग्राम आनंदपुर में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 646 वी जयंती के उपलक्ष में एक भव्य और विशाल चल समारोह निकाला गया परवरिया रोड पर सभी सजातीय बंधुओं एकत्रित हुए और ढोल और डीजे की धुन पर संत शिरोमणि रविदास जी के भजनों पर युवाओं की टोली आगे आगे नाचते गाते हुए चल रहे थे चल समारोह आनंदपुर के मुख्य बाजार सहित ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः परवरिया रोड पर जाकर समापन हुआ जहां वक्ताओं ने अपनी बात रखी। चल समारोह में जगह-जगह ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया और संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर ग्राम सहित क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।

आकर्षण का केंद्र थी बग्गी – चल समारोह में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र स्वर्ण बग्गी थी जिसमें संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के छायाचित्र को बड़े ही ढंग से सजा कर रखा गया था स्वर्ण बग्गी में पांच घोड़े लगे हुए थे जिनका आकर्षण देखते ही बन रहा था सभी की निगाहें इस भव्य चल समारोह में मुख्य रूप से स्वर्ण बग्गी पर थी सभी लोग प्रसंसा कर रहे थे चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई इस अवसर पर 15 सौ से अधिक गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित थे।
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था – आनंदपुर पुलिस ने भी इस आयोजन में किसी प्रकार की कोई भी आ सामाजिक व्यक्ति बादा न डाल सके इसकी खास निगरानी आनंदपुर पुलिस द्वारा रखी गई, चल समारोह में पुलिसकर्मी जगह जगह ट्राफिक व्यवस्था देख रहे थे।

Exit mobile version