कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की पहल पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समाजसेवी आ रहे आगे।

बहलोट गांव के 60 परिवारों को राशन किट का वितरण किया

विदिशा डेस्क :

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की पहल पर बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं और उन्हें हर संभव मदद का दिलासा दे रहे हैं।
कलेक्टर भार्गव की पहल पर आज समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बहलोट गांव के 60 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावितों को वितरित की गई प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, 2 किलो दाल, शकर, तेल, चायपत्ती, धनिया, मिर्ची, नमक, हल्दी, साबुन इत्यदि शामिल हैं।

इसके अलावा समाजसेवियों एवे जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ से पीड़ित नागरिकों को हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को नवीन वस्त्र, टीशर्ट इत्यादि भी निशुल्क मुहैया कराने का कार्य सम्पादित किया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने मानवीयता के लिए किए जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए साधुवाद व्यक्त किया है।
बाढ़ पीड़ितों को राशन, वस्त्र वितरित करने में पार्षद श्रीमती सपना राजेश जैन, संजय भंडारी, राहुल अग्रवाल समेत अन्य ने सहयोगप्रद किया है। इस अवसर पर एसडीएम गोपालसिंह वर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version