राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2022 की पूर्व संध्या- शिक्षकों ने बेहतरीन नृत्यों से बांधा समां

जयपुर डेस्क :

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2022 की पूर्व संध्या पर रविवार को बिडला ऑडिटोरियम के सभागार में शिक्षकों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. गोयल ने सपत्नीक दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या मं  शिक्षकों ने आकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति देकर पूरे सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम में जयपुर संभाग द्वारा केसरिया बालम के नृत्य के साथ दर्शकों को रोमांचित करते हुए महिषासुर मर्दनी, अमृत महोत्सव, तबला वादन, मयूर नृत्य, डांडिया और म्हारा छैल भंवर के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं चूरू संभाग द्वारा गणपति वंदना व बीकानेर संभाग के भांगडा के साथ भरतपुर संभाग के शिक्षकों द्वारा होली नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही अजमेर संभाग द्वारा प्रस्तुत शुभ दिन आयो रे कार्यक्रम को दर्शको ने काफी सराहा। 

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहनलाल यादव सहित राज्यभर से शिक्षकगण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉ. ज्योति जोशी, राजेन्द्र शर्मा व आभा द्विवेदी के द्वारा किया गया।

Exit mobile version