राष्ट्रीय युवा योजना के सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर की शुरुआत, देश भर से 500 से ज्यादा स्वयं सेवक और जाने-माने गांधीवादी कर रहे शिरकत

जयपुर डेस्क :

जाने-माने गांधीवादी विचारक स्वर्गीय डॉ. एस.एन. सुब्बाराव (भाई जी) द्वारा स्थापित राष्ट्रीय युवा योजना (एनवाईपी) द्वारा जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में बुधवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना शिविर की शुरुआत की गई। 26 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस अखिल भारतीय शिविर में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से ज्यादा स्वयं सेवक और जाने-माने गांधीवादी शिरकत कर रहे हैं।

पूर्व महाधिवक्ता जी.एस. बापना ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुब्बाराव जी की पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल इसी दिन जयपुर में उनका निधन हुआ था। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इस बार यह शिविर जयपुर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सुब्बाराव जीवनभर देश में भाईचारा, सद्भावना और प्रेम के प्रचार-प्रसार और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष के लिए युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के कोने-कोने में शिविर आयोजित करते थे। उन्हीं के काम को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के सभी राज्यों के साथ राजस्थान के सभी 33 जिलों से स्वयं सेवक हिस्सा ले रहे हैं। बापना ने बताया कि स्वर्गीय सुब्बाराव की याद में दुर्गापुरा गौशाला में राष्ट्रीय एकता बगीचा लगाया जाएगा, जिसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए सभी स्वयं सेवक एक-एक पौधा लगाएंगे। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को ओटीएस स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से जेडीए सर्किल में इंदिरा गांधी की प्रतिमा तक एक प्रतीकात्मक भारत जोड़ो यात्रा आयोजित की जाएगी।

शिविर संयोजक हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि इस शिविर में प्रतिष्ठित गांधीवादी विचारकों के व्याख्यान होंगे और व्यक्तित्व विकास पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद युवाओं को स्वानुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा।

विख्यात गांधीवादी और सर्व सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई एवं प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष राजगोपाल पी.वी. ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रणसिंह परमार ने बताया कि 27 अक्टूबर को डॉ. सुब्बाराव की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे।

Exit mobile version