विधायक उमाकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री भेंट कर क्षेत्र में अतिवृष्टि, बाढ़ पीडितों एवं किसानों की समस्‍याओं से अवगत कराया

सिरोंज डेस्क :

क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट कर सिरोंज – लटेरी विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि, बाढ़ पीडितों एवं किसानों की समस्‍याओं से अवगत कराया, वहीं प्रदेश एवं जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि, बाढ़ पीडितों के लिए तत्‍काल शासकीय सहायता हेतु मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं म.प्र. भाजपा सरकार के प्रति धन्‍यवाद एवं आभार भी व्‍यक्‍त किया। क्षेत्र की विभिन्‍न जनसमस्‍याओं एवं विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा कर निराकरण एवं विकास कार्य कराने निवेदन किया। विधायक उमाकांत शर्मा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री ने हर विषय को गंभीरता से सुना एवं समस्‍याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को यथायोग्‍य निर्देश भी दिये एवं सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के विकास कार्य करवाने भी आपने आश्‍वस्थ करते हुए सहमति प्रदान की।

इस अवसर पर उमाकांत शर्मा ने मध्‍यप्रदेश में 18000 शासकीय शिक्षकों की नियुक्ति करने पर मुख्‍यमंत्री का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री का आत्‍मीय प्रेम और मार्गदर्शन प्राप्‍त करके मैं अभीभूत हूँ। आपके नेतृत्‍व में मध्‍यप्रदेश तेज गति से आत्‍मनिर्भर मध्‍यप्रदेश बनने की ओर अग्रसित है, आपके निरंतर प्रयास अत्‍यंत सराहनीय हैं, इस लिए मैं मुख्‍यमंत्री को हार्दिक बधाई देता हूँ।

Exit mobile version