फर्नीचर उद्योग स्थापना की संभावना तलाशने अमेरिकी कम्पनी के प्रतिनिधि इंदौर आए मंत्री सखलेचा ने किया इंदौर में निवेश का आग्रह

इंदौर डेस्क :

सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी  मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अमरीकी फर्नीचर कम्पनी एस्ले  के चीफ़ ग्लोबल सेल्स ऑफिसर चार्ल्स स्पंग से कहा है कि वे फर्नीचर के क्षेत्र में इंदौर में निवेश करें। 

मंत्री सखलेचा से इंदौर में अमरीका की लीडिंग फर्नीचर कंपनी एस्ले के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की।  सखलेचा ने उन्हें मध्यप्रदेश और विशेषतः  इंदौर में फर्नीचर उद्योग के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और क्लस्टर विकास से अवगत कराया।

एस्ले फर्नीचर इंडस्ट्रीज़ के चीफ़ ग्लोबल सेल्स ऑफिसर चार्ल्स स्पंग ने मंत्री सकलेचा से फ़र्नीचर उद्योग से जुड़ी जानकारियाँ साझा की। स्पंग ने मंत्री से चर्चा के बाद इंदौर में स्थानीय फ़र्नीचर इंडस्ट्री का अवलोकन भी किया। विभाग के स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version