पिरामिड बनाकर फोड़ी मटकी, जलझूलनी एकादशी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता

आनंदपुर डेस्क :

जल झूलनी एकादशी पर देर रात आनंदपुर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनिल सैन, राम शर्मा, विष्णु चौरसिया, शुभम चौरसिया ,राकेश चौरसिया ,छोटू पाराशर आदि की टोली ने एक के ऊपर एक खड़े हो कर तीसरे प्रयास में मटकी फोड़ी आदर्श उत्सव समिति के आयोजनकर्ता अभय शर्मा ने बताया की जल झूलनी एकादशी पर हर वर्ष की तरह इस बार भी उनारसी कलां तिराहे पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें आनन्दपुर की टोली ने पिरामिड बनाकर लगभग 25 फिट ऊँचाई पर बनी मटकी को फोड़कर प्रथम ईनाम प्राप्त किया,इससे पहले आनन्दपुर की दो तीन गोपालाओं की टोली ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया था

https://newsupdate24x7.in/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220906-WA0037.mp4

पर अंत मे राम शर्मा की टोली ने पिरामिड बनाकर मटकी को फोड़ दिया,। जैसे ही युवाओं की टोली ने मटकी को खोला चारों ओर गोपाला आला रे के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा तत्पश्चात विजेताओं की टोली को नगद पुरस्कार दिया गया और मटकी फोड़ने की खुशी में इन युवाओं की टोली ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया

Exit mobile version