मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: विदिशा के 31 हजार किसानों के 52 करोड़ का ब्याज होगा माफ, 5 हजार से अधिक किसानों के फार्म जमा किए

विदिशा डेस्क :

चुनावी साल में भाजपा सरकार की बड़ी घोषणा के तहत अब जिले के किसानों के ऋणों का ब्याज माफ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत रविवार को जिले की सभी 154 समितियों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित कर ब्याज माफी के आवेदन जमा कराने की शुरुआत हो गई है। इन कार्यक्रमों में सोसायटियों पर किसानों के फार्म भरवाकर जमा कराए गए।

पहले ही दिन ब्याज माफी का लाभ लेने के लिए जिले में 5 हजार से अधिक किसानों के फार्म जिले में जमा हो गए। जिले में को-आॅपरेटिव बैंक की शाखाओं के 31246 किसानों का करीब 52 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया जा रहा है। ये किसान अभी तक डिफाल्टर की श्रेणी में। केसीसी ऋण नहीं चुका पाने की वजह से जिले के इन डिफाल्टर किसानों को सोसायटी से खाद-बीज तक नहीं दिया जा रहा था। ब्याज माफी के बाद ये किसान आगामी खरीफ सीजन की बोवनी के लिए समितियों से खाद और बीज ले पाएंगे।

Exit mobile version