लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इस्लामनगर का डैम फूटा

लटेरी डेस्क :

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदी नाले और कौन अपने पूरे सभासद नजर आ रहे हैं किसी भी खबर मिली है कि लटेरी अनुविभागीय मुरवास थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामनगर में बना डैम फूट गया जिसके चलते निचले इलाकों मैं बाढ़ जैसे हालत हो गए है जिसमें कई गांव में फसलों का भारी नुकसान हुआ है यह डैम 2003 में बना था जो की भारी बारिश के चलते फूट गया जबकि ग्राम सगड़ा के किसानों की जमीन नदी किनारे लगी हुई थी जिससे किसानों की फसल पानी में डूब गई और खेतों खड़ी फसल मैं पानी भर गया डैम फूटने से कई घरों में पानी भर गया जिससे नेशनल हाईवे 752 बी से टोंकरा छिरारी एवं आसपास के गांव से संपर्क टूटा हुआ है

मौके पर पहुंची डीआरसी मुरवास की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सात से आठ घरों के लोगों एवं सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया जिसमें डीआरसी के जवान पिंटू यादव सैनिक 279 शयाम मीना 276 विष्णु मेहर 269 समीम खान एवं मुरवास थाने के एएसआई जगदीश भिलाला एएसआई ओमप्रकाश रघुवंशी आरक्षक प्रशांत कुशवाह मौके पर मौजूद रहे कुछ घंटों बाद एसडीएम एवं तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और लोगों से ऐसी स्थिति से निपटने और बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है कोई भी मुसीबत हो तो तुरंत संपर्क कर सकते हैं

Exit mobile version