मध्यप्रदेश के युवाओं में बढ़ी वकील बनने की रुचि: प्रदेश में इंदौर अव्वल, ग्वालियर चौथे नंबर पर

ग्वालियर डेस्क :

मप्र के युवाओं में वकील बनने की रुचि बढ़ती दिख रही है। 2020 तक प्रदेशभर में जहां लगभग तीन हजार युवा हर साल औसतन मप्र स्टेट बार काउंसिल में पंजीयन कराते थे, वहीं 2021 से ये आंकड़ा छह हजार को छू रहा है। इसमें भी अगर जिलेवार तुलना करें तो इंदौर के युवा प्रदेश में सबसे सबसे आगे रहे जबकि ग्वालियर चाैथे नंबर पर है।

मप्र स्टेट बार काउंसिल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इंदौर में बीते पांच साल (2018 से 2022) में कुल 3520 वकीलों ने पंजीयन कराया। ये आंकड़ा प्रदेश में सर्वाधिक है। इंदौर का नंबर वन होना इसलिए भी चौकाने वाला है क्योंकि मप्र हाई कोर्ट की इंदौर बेंच का कार्यक्षेत्र केवल 13 जिलों तक है, जबकि प्रिंसिपल सीट जबलपुर के कार्यक्षेत्र में कुल 22 जिले आते हैं। इसके बाद भी जबलपुर, इंदौर से पीछे हैं। ग्वालियर की बात करें तो प्रदेश की लिस्ट में वह राजधानी भोपाल से भी पीछे है।

जानिए वो तमाम कारण, जिसने इंदौर काे बनाया नंबर-1

Exit mobile version