सड़कों पर गौवंश ना बैठें, कर्मचारियों को पाबंद कराने के निर्देश

विदिशा डेस्क :

 कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आदेश जारी कर समस्त जनपदों के सीईओ, नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ-साथ शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में आवागमन मार्गों पर पालतू पशुओं, मवेशियों को ना बैठने दिया जाए। इस कार्य को सतत क्रियान्वित कराने हेतु संबंधितों को किसी कर्मचारी, श्रमिक की ड्यूटी लगाकर पाबंद करने की हिदायत दी है।

 कलेक्टर भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग सहित जिले के मुख्य आवागमन मार्गों पर पालतू पशु, मवेशी इत्यादि के बैठने से यातायात प्रभावित होता है। वहीं रात्रि में कई बार दुर्घटनाएं भी होती है। जिससे चालकों सहित अन्य व पशु, मवेशियों को भी चोट पहुंचती है। अतः हाईवे के किनारे आने वाले ग्रामों में पंचायतों द्वारा किसी कर्मचारी, श्रमिक की ड्यूटी इस कार्य हेतु पाबंद कराते हुए सतत क्रियान्वयन कराया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। यदि कहीं कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित पंचायत सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की जिम्मेदारी नियत की जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर भार्गव ने क्षेत्र के एसडीएमो को भी सतत क्रॉस मॉनिटरिंग करने हेतु ताकीद किया है। 

Exit mobile version