इंदौर बेलेश्वर मंदिर हादसा: जांच टीम ने पूछा- पुलिस मौजूद थी फिर भी रेस्क्यू में भीड़ कैसे घुस गई?

इंदौर डेस्क :

पटेल नगर में हुए बेलेश्वर मंदिर बावड़ी हादसे की जांच के लिए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की टीम इंदौर पहुंची। टीम में आए एनडीएमए के अफसर और ज्वाइंट सेक्रेटरी केपी सिंह और अभिषेक शर्मा ने अफसरों से पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार जाना और कई बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए। जांच दल ये जानकर हैरत में पड़ गया कि प्रदेश में ऐसी इमरजेंसी के लिए अभी तक भी कोई रिस्पॉन्स सिस्टम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने इसे तुरंत लागू करने और इसके लिए जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से फंड देने की बात कही।

चौंकाने वाली बात ये है भी कि दिल्ली से आई टीम ने मामले से जुड़े हर अफसर से पूछताछ की, लेकिन मौका मुआयना नहीं किया। उसके पीछे कारण बताया कि अब घटनास्थल पर न बावड़ी है न मंदिर। जांच टीम ने रेसीडेंसी पर पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ के अफसरों से अलग-अलग और फिर एक साथ बात की। इंदौर आने से पहले भोपाल में टीम एसीएस डॉ. राजेश राजोरा से भी मिलकर आई। यहां एडीएम डॉ. अभय बेड़ेकर के साथ कुछ और बिंदुओं पर टीम अलग से बैठी।

कई सवाल दागे, पूछा- रेस्क्यू में क्या चूक हुई कि इतनी जानें चली गईं, भीड़ जुटने की भी जानकारी पहले नहीं मिली

बोले- बालासोर ट्रेन हादसे में प्रबंधन सीख सकते हैं

Exit mobile version