पल्स पोलिया अभियान में एक भी बच्चा पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाने से वंचित ना रहे

विदिशा डेस्क :

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत विदिशा जिले में 18 सितंबर से पोलिया विमुक्ति की दवा निर्धारित आयुवर्ग के बच्चों को पिलाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जिले में पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन के लिए किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाने से वंचित ना रहे। अभियान के क्रियान्वयन में जिन जिन विभागों का सहयोग आपेक्षित किया गया है उन विभागों के अधिकारियों को लिखित जबावदेंही सौंपी जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग का ग्राम स्तरीय अमला खासकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता की महत्ती भूमिका पर भी गहन प्रकाश डाला गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि पल्स पोलिया अभियान के तहत 18 सितंबर को पोलियो बूथ सेंटरों पर पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जाएगी। शेष वंचित रह गए बच्चों को अभियान के दूसरे दिन अर्थात 19 एवं 20 सितंबर को डोर-टू-डोर सर्वे कर क्रॉस मॉनिटरिंग की जाएगी वहीं पोलियो विमुक्ति की दवा से वंचित रह गए बच्चों को इन दलों के द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।

Exit mobile version