मानव दूरव्यापार का पता चलने पर तत्काल पुलिस को एवं संस्था को सूचित किया करें

विदिशा डेस्क :

नटेरन तहसील की बालिका छात्रावास में युवा विकास मंडल संस्था विदिशा एवं नटेरन थाना टी आई वाई एस चौहान और उनकी सहयोगी रेखा भट्ट के संयुक्त तत्वाधान में बालिका जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को पास्को एक्ट मानसिक स्वास्थ्य एवं गुड टच बैड टच के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया नटेरन टीआई वाई एस चौहान ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा अपने जीवन को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल करे, साथ ही बताया की किसी तरह की गलत गतिविधियों में संलग्न ना रहें। जिससे उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहें।

समाज में हो रहे बालिका हिंसा एवं चेतना अभियान के द्वारा मानव दूरव्यापार का पता चलने पर तत्काल पुलिस को एवं संस्था को सूचित किया करें।आजकल हो रही बालिकाओं के साथ हिंसा रोकथाम के किए जा रहे प्रयासों पर बालिकाओं को जागरूक कर पंपलेट आदि वितरित किया गया यह कार्यक्रम युवा विकास मंडल संस्था द्वारा सतत चलाए जा रहे हैं स्कूल जागरूकता शिविर के तहत आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में हो रही बालिका हिंसा की रोकथाम के लिए बालिकाओं को जागरूक करना है।

Exit mobile version