निर्विरोध उपसरपंच चुने गए हरीवल्लभ शर्मा ने कहा बिना किसी भेदभाव के ग्राम विकास और उत्थान के लिए कार्य करूंगा, निकाला विजय जुलूस

आनंदपुर डेस्क :

आज ग्राम पंचायत आनंदपुर में उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराए गए जिसमें हरि बल्लभ शर्मा निर्विरोध उपसरपंच चुन लिए गए। उल्लेखनीय है कि आनंदपुर ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई थी लेकिन वोटर ना होने के चलते सरपंच का चुनाव नहीं हो सका था और पंचों के ही चुनाव हुए थे तत्पश्चात 26 जुलाई को उपसरपंच का चुनाव होना था लेकिन विवादित स्थिति बनने के कारण चुनाव नहीं हो सका। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आनंदपुर का उप सरपंच कौन बनेगा जैसे ही चुनाव आयोग से लेटर आया कि 10 अगस्त को उपसरपंच का चुनाव होना तय किया गया है तो फिर ग्राम में खुशी का माहौल बन गया और हरीवल्लभ शर्मा को निर्विरोध उपसरपंच चुन लिया गया

20 पंचों में से किसी ने भी नहीं भरा नामांकन पत्र – उप सरपंच बनने के लिए हरीवल्लभ शर्मा के अलावा किसी भी पंच ने उप सरपंच प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं किया आधे घंटे बाद ही जांच पड़ताल पश्चात हाईवे लव शर्मा को निर्विरोध उपसरपंच घोषित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया गया

पुलिस बल तैनात – ग्राम पंचायत आनंदपुर के उप सरपंच चुनाव में बड़ी घटना की आशंका के चलते इस बार आनंदपुर सहित उनारसी कला थाना पुलिस बल भी कड़ी निगरानी बनाए हुए थे और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हो गया किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय वारदात नहीं हुई

निकाला विजय जुलूस – उपसरपंच बनने के पश्चात विजई प्रत्याशी हरि बल्लभ शर्मा द्वारा आनंदपुर के मुख्य बाजार सहित संपूर्ण ग्राम में डीजे के साथ विशाल भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में समर्थक गण और ग्रामीण जन नाचते हुए चल रहे थे साथ ही सभी मेंबरों को पंचों को साफा बांध कर सम्मान किया गया विजय जुलूस में हरीवल्लभ शर्मा का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर मीठा मुंह कराया गया

बिना किसी भेदभाव के ग्राम विकास और उत्थान के लिए कार्य करूंगा

निर्विरोध निर्वाचित हुए हरीवल्लभ शर्मा ने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता ग्राम में जो जगह जगह गंदगी और कूड़ा कचरा बिखरा हुआ पड़ा है मैं इसे साफ करवाउगा और बगैर किसी भेदभाव के सभी ग्रामीण जनों को साथ में लेकर ग्राम विकास और उत्थान के लिए कार्य करूंगा

Exit mobile version