समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कायों के लिए सामाजिक संगठन जन चेतना मंच को किया भामाशाह सम्मान से सम्मानित

सिरोंज डेस्क :

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुसांगिक संस्था सेवा भारती इकाई सिरोंज द्वारा चित्रगुप्त मंदिर सिरोंज में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सेवाभारती द्वारा सिरोंज नगर में संचालित 11 संस्कार केंद्रों के विद्यार्थियों जिन्होंने विगत वर्ष वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि अजय रघुवंशी विदिशा जिला उपाध्यक्ष डॉ संजीव माथुर और सेवा भारती विदिशा विभाग संयोजक राजेश भार्गव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकुमार माथुर ने की। छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत व भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार केंद्रों के शिक्षक परिवार सहित उपस्थित अतिथिगणों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का समापन विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे

सामाजिक/ राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों का भामाशाह उपाधि से सम्मान किया गया। जिसमे अंकुर सक्सेना को विगत बीस साल से असहाय व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन प्रदान करने, तरुण जाटव का गौसेवा के लिए और नशामुक्ति रक्तदान पर्यावरण संरक्षण दिव्यांगजन की सहायता सहित अन्य उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सामाजिक क्षेत्र में सतत सक्रिय व विदिशा जिला का सर्वाधिक चर्चित संगठन जन चेतना मंच आनंदपुर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त अतिथि और विद्यार्थियों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर सेवाभारती परिवार सिरोंज के समस्त सहयोगी व शुभचिंतक सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Exit mobile version