कोशिश कर रहे हैं कि अब कम से कम 1 दिन छोड़कर ग्रामीण जनों को मिल सके पीने का पानी , पानी की टंकी का पुराना बॉल बदलवाया नहीं होगा पानी का रिसाब

आनंदपुर डेस्क :

पूरे जिले भर में पानी की कमी के लिए अपनी पहचान बना चुका ग्राम आनंदपुर में पानी की अभी तक सही तरीके से व्यवस्था नहीं हो सकी जिसके उपरांत ग्रामीण जन दर्जनों बार मौखिक और लिखित में विधायक से लेकर संसद तक ग्राम की पानी की सप्लाई की शिकायतें कर चुके हैं लेकिन पीने के पानी की समस्या है कि सुधारने का नाम ही नहीं ले रही अभी विगत दिनों ग्राम पंचायत आनंदपुर में नवनिर्वाचित सरपंच हरिवललभशर्मा ने ग्रामीण जनों से कहा है कि मैं आनंदपुर की पानी की समस्या को अधिक से अधिक 1 वर्ष के अंदर हल करके ही दम लूंगा समाजसेवी सुनील कुशवाहा ने बताया कि पंचायत के द्वारा पुरानी पानी की टंकी के जो बॉल खराब हो गए थे उनमें से लगातार पानी रिसता रहता था उन्हें सरपंच द्वारा बदलवा दिया गया है जिससे पानी का रिसाव नहीं होगा और पानी की बर्बादी बचेगी कोशिश की जा रही है कि ग्रामीण जनों को प्रतिदिन नहीं तो कम से कम 1 दिन छोड़कर पानी की सप्लाई जरूर हो इससे पहले तो 10- 15 दिन तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी बाल बदल गए हैं और अन्य व्यवस्थाएं भी सुधारी जा रही हैं जल्द ही ग्रामीण जनों को राहत मिलेगी।

गंदगी से मिलेगा छुटकारा

पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में प्रतिदिन साफ सफाई कराई जा रही है और जहां जहां कचरे के ढेर लगे हैं उन्हें उठाकर ग्राम से दूर फिकवाया जाएगा मुख्य बाजार में तो सफाई व्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिला है अब ग्राम ग्राम की वार्डो में भी साफ सफाई कराई जाएगी ग्रामीण जनों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने घर का कचरा बाहर एक जगह पटके जिससे सड़क और आसपास गंदगी ना फेले क्योंकी एक जगह पड़े हुए कचरे को आसानी से उठपाया जा सकता है जिससे गांव पूरी तरह स्वच्छ बन सकेगा

Exit mobile version