जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने क्षेत्रों का भ्रमण कर स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, आवास इत्यादि की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया, दिए निर्देश

जिपं सीईओ ने क्लस्टर वार बैठक आयोजित की

विदिशा डेस्क :

 अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ.योगेश भरसट ने आज शुक्रवार को जनपद पंचायत ग्यारसपुर अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों के नवागत सरपंचों, सचिवों एवं रोजगार सहायकों की क्लस्टर स्तर समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने बैठक में पंचायतों के सभी 25 नवनियुक्त सरपंचों को सभी प्रकार की विभागीय, शासकीय योजनाओं, कर्तव्यों, कार्यों, शक्तियों के बारें में विस्तार से बताया गया। आवास, मनरेगा, नल जल, स्वच्छता, निर्माण, सभी पेंशन आदि की जानकारी से अवगत कराते हुए समीक्षा की गई है।

 जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने क्षेत्रों का भ्रमण कर स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, आवास इत्यादि की अद्यतन स्थिति का जायजा ही नहीं लिया बल्कि जीर्ण-शीर्ण व बाढ़ से क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए।

 बैठक में नवागत सरपंचों के अलावा सहायक कलेक्टर सुश्री अर्चना कुमारी, ग्यारसपुर जनपद सीईओ भगवान सिंह ठाकुर, सहायक यंत्री, सब इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version